कोई मुझ से पूछ बैठा…..

कोई मुझ से पूछ बैठा…..

कोई मुझ से पूछ बैठा, बदलना किस को कहते हैं?

सोच में पड़ गया हूँ, मिसाल किस की दूँ मौसम की या अपनों की!!!!!!

 

Source: कोई मुझ से पूछ बैठा…..

Dilsediltak

 

Image from internet.

24 thoughts on “कोई मुझ से पूछ बैठा…..

  1. बहुत खूब—–
    मौसम तो समय के साथ बदलते हैं,
    बदलने के पहले हम इंतेज़ार में रहते हैं,
    हम कब बदलते हैं,हम खुद नहीं समझते,
    साथ रहनेवाले सिर्फ सोचते ही रहते हैं,
    समझ तब आती है जब,
    जिंदगी रेगिस्तान बन जाती है,
    रिश्तों के मौसम दूर नजर आती है,
    बिबस इंसान फिर ,
    मौन नजर आता है,
    मौसम बदलने की,
    इंतेज़ार रह जाता है,
    आज भी गौण बस सोच नहीं पाता,
    बदलना किसको कहते हैं,
    मौसम,खुद की या अपनों की
    बोल नहीं पाता—-!
    !!! !!!

    Liked by 1 person

    1. वाह !! क्या बात है…..मैंने किसी की दो पंक्तियाँ share की अौर आपने उसे इतना मनोहर रुप दे दिया।

      Liked by 1 person

Leave a reply to Jyoti Cancel reply