प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्य मंत्री ने स्टार्ट अप फंडों की घोषणा की हैं. ये करोड़ों के फंड आज़ के युवा वर्ग के लिये बहुत बड़ा सपना ले कर आयें हैं. आज़ पूरी दुनिया में स्टार्ट अप का बोलबाला हैं. जिसमें हम बहुत पीछे छूटे हैं.
आशा हैं ये धन राशी सही हाथों में पहुचेँगे. ताकि उनका सपना पूरा हो सके.