पुदीने की एक गड्डी आपके तीन काम आ सकती है. सबसे पहले पुदीने की गड्डी को तीन हिस्से मेँ अलग-अलग
कर लेँ –
- पत्ते,
- पतली टहनियाँ, पुराने और पीले पत्ते ( जिन्हे आप फेँकने वाले हैँ )
- मोटी डंडियाँ
#चटनी –
पुदीने की गड्डी – 100 ग्राम
इमली – 25 ग्राम
हरी मिर्च – 4-5
गुड – 10-20 ग्राम
सरसोँ तेल – 1 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
पुदीने की गड्डी से पत्ते अलग करे. धो कर हरी मिर्च, ईमली, गुड, सरसोँ तेल, नमक डाल कर मिक्सी मेँ बरीक पीस लेँ. चटनी तैयार है. पकौडियोँ या किसी मन पसन्द भोजन के साथ खा सकते हैं. फ्रिज मेँ 3-4 दिन रख कर काम मेँ ला सकतेँ हैँ.
#सूप स्टोक, गोलगप्पे का पानी या शोरबा
पुदीने की गड्डी की पतली टहनियाँ, पुराने और पीले पत्ते ( जिन्हे आप फेँकने वाले हैँ ) धो लेँ. कुकर मेँ एक कप पानी मेँ 5 मिनट उबाल लेँ. इस पानी को आप सूप स्टोक, गोलगप्पे का पानी या शोरबा/ सब्जी मेँ डालने के काम मेँ ला सकतेँ हैँ. हम सभी जानतेँ हैँ, पुदीने का पानी पेट के लिये लाभदायक होता है.
# बागवानी –
पुदीने के पौधे लगाना बडा सरल होता है. पुदीने की गड्डी मेँ से पत्ते निकाल कर मोटी डंडियाँ अलग कर लेँ. अगर ध्यान देँगे, तब किसी-किसी डंडी मेँ पतली- पतली जडेँ भी नज़र आयेँगी. इन्हेँ अपने बगीचे या किसी गमले मेँ लगा देँ. समय-समय पर पानी देते रहेँ. जल्दी हीँ इन मेँ नये पत्ते आने लगेगेँ.
चित्र -इंटरनेट से.
Good information
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot Shalini.
LikeLiked by 1 person