शनि शिंगणा – तराशा हुआ काला हीरा ( कविता )

shani shingna

चार सौ वर्षों से,
दुनिया की आधी आबादी ,
दूर से पूजती रही ,
काले हीरे से  शनि देव को
आज़ किसी ने सोंचा ,
और सम्मान दिया नारी को ,
क्या मातृवत नारी का स्पर्श
सर्व शक्तिमान  देव को दूषित कर सकता  था ?

(  शनि शिंगणा   मंदिर , महाराष्ट्र मॆं देव मूर्ति के पास महिलाओं  का जाना और पूजा अर्चना  निषेध  था.  मुम्बई हाईकोर्ट ने इस निषेध को हटाते हुये महिलाओं  को पूजा अर्चना की इजाजत  दे  दी हैं , जो प्रशंसनीय हैं. )

 

image from internet

4 thoughts on “शनि शिंगणा – तराशा हुआ काला हीरा ( कविता )

Leave a reply to Mayur Cancel reply