प्रिया अपनी दूसरी प्यारी सी बेटी के जन्म के बाद अस्पताल से घर लौटी थी. पति दूसरी बेटी के जन्म के बाद कुछ अनमने दिख रहे थे प्रिया को ज्यादा घबराहट सास से सामना करने में हो रहा था. बेटा को जन्म ना देने के कारण, ना जाने क्या सुनना होगा ?
तभी, प्रिय को उसके पिता ने अपने पास बुला कर बैठाया. शांत और धीर स्वर में बताया कि उसकी माँ, उसकी नवजात बच्ची को चुपचाप चूहा मारने की दवा चटाना चाहती थी. जिन्हे उन्होंने रोका.
आवक प्रिया को पता ही नहीँ चला, कब उसकी आँखों से आँसू बहने लगे. उसे समझ ही नहीँ आ रहा था कि उसे माँ या सास किस से घबराना चहिये?
images from internet.

Awesome story
LikeLike
बहुत धन्यवाद. आपको कहानी अच्छी लगी, जान कर ख़ुशी हुई
LikeLike
बहुत धन्यवाद. आपको कहानी अच्छी लगी, जान कर ख़ुशी हुई.
LikeLike