Skyscrapers are killing up to 1bn birds a year in US, scientists estimate

https://www.google.co.in/amp/s/amp.theguardian.com/environment/2019/apr/07/how-many-birds-killed-by-skyscrapers-american-cities-report

#Spellingbee भरतीय बच्चे और स्पेलिंग बी ( समाचार )

यह सम्मान और खुशी की बात है, कि हमारे देश  के बच्चे विदेशों में भी सफलता के परचम लहरा रहें हैं. अमेरिका में होने वाले अंग्रेजी भाषा के प्रतियोगिता  लगातार पिछले आठ वर्षों से भरतीय मूल के बच्चे जीतते आ रहें है. स्पेलिंग बी अमेरिक की  महत्वपूर्ण और मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है. यह प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है.

इस से यह  बात स्पष्ट हो जाती है कि  हमारे बच्चों में योग्यता की कमी नहीँ है. सही महौल और उचित शिक्षा मिलने पर वे कहीँ भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष 13 वर्षीय वन्या और 14 वर्षीय गोकुल ने यह कठिन प्रतियोगिता जीता है. इन दोनो बच्चों को बधाई.