अजेय जीत

गहनतम अंधकार भी हल्की सी

रोशनी की किरण से हार जाता है .

अपने आप को पहचानो …..

अपने अंदर के अंधकार को हराओ .

दूसरे को जीत कर क्या करोगे ?

जीतना है तो अपने आप को जीतो .

मैं कौन हूँ ?

मैं कौन हूँ ?

एक शाश्वत प्रश्न है.

अपनी पहचान या तो

ख़ुद बनाओ या

वक़्त की रेत पर पड़े महान

चरण चिन्हों का अनुसरण करो.

पता मिल जाएगा .