Happy World Environment Day-June 5, 2020

Lunar Eclipse /Chandra Grahan -11:15 pm 5th June 2020.

Rate this:

It is celebrated on 5 June in over 100 countries. The theme for World Environment Day 2020  is “Bio Diversity”, and will be hosted in Colombia in partnership with Germany.

यह 5 जून को 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम /विषय है – जैव विविधता , जिसे कोलंबिया में मनाया जाएगाऔर जर्मनी के साथ साझेदारी में। इसे हर साल पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

पूर्व नाज़ी गार्ड को ९४ साल के वयस में जेल

nazi

 

नाज़ियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आउसवित्स शिविर में 11 लाख़ से ज्यादा लोगों की हत्या की थी जिनमें ज्यादातर यहूदी थे.

जर्मनी के पश्चिमी शहर डेटमॉल्ड में चार महीनों तक चले मुकदमे के बाद यह फ़ैसला आया है. 1942 से 1944 तक आउसवित्स में गार्ड रहे हनिंग ने शिविर में हुई घटनाओं की जानकारी होने की बात क़बूली . हनिंग ने कोर्ट को बताया – “मैं कहना चाहता हूं कि ये बात मुझे बहुत परेशान करती है कि मैं ऐसे आपराधिक संगठन का हिस्सा रहा. मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अन्याय को देखता रहा और मैंने कुछ नहीं किया और इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं. मुझे बहुत-बहुत खेद है.”

दक्षिण पोलैंड के आउसवित्स यातना शिविर में गार्ड रहे 94 साल के राइनहोल्ट हनिंग को पांच साल की जेल हुई है.
उन्हें एक लाख़ 70 हज़ार लोगों की हत्या में मदद करने का दोषी पाया गया है.

फ़ासिज़्म या राष्ट्रीय समाजवाद ,  जर्मनी की नाजी पार्टी के साथ जुड़ा राजनीतिक दल था। यह 1920 के दशक में शुरू हुई। पार्टी  ने 1933 में सत्ता हासिल किया तथा 1945 द्वितीय विश्व युद्ध तक जर्मनी में रही।  

 

images from internet.