दिल से निकले
शब्द, लफ्ज़, बातें वो जादू कर सकते हैं,
जो शायद विधाता रचित
सुंदरतम चेहरा नहीं कर सकता।
दिल से निकले
शब्द, लफ्ज़, बातें वो जादू कर सकते हैं,
जो शायद विधाता रचित
सुंदरतम चेहरा नहीं कर सकता।
बिन मोल के ये अक्षर अौर शब्द तब अनमोल हो जाते हैं,
जब
उन के भूलभुलैया में उलझ कर,
उन से बनी हुई कविताअों,
के शब्दों का
जादू
दिल छू जायें !!!