ज़िंदगी वह गुरु है
जो पर्चे शागिर्दों को देख कर नहीं बनाती है।
बल्कि वह अच्छे शागिर्दों को
कठिनतम इम्तहानों के लिए चुनती हैं।
और यह सिखाती है कि
इस दुनिया में जीवट हीं टिकते हैं –
“सरवाईवल औफ़ द फ़िटेस्ट”।
इसलिए अगर लगे ज़िंदगी कठिनाइयों भरी है।
इसका मायने है, ज़िंदगी ने चुना है तुम्हें,
ख़ास मक़सदों के लिए।
