Artificial Intelligence is a way of making a computer, a computer-controlled robot, or a software think intelligently, in the similar manner the intelligent humans think.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? इस ब्रम्हांड में सबसे जटिल चीज है हमारा दिमाग। क्योंकि सबसे जटिल नेटवर्क या सबसे ताकतवर सिस्टम भी उस की बराबरी नहीं कर सकता। इसी की तरह, ऐसी हीं मशीन बनाने की कोशिश है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अंतिम लक्ष्य । दूसरी भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक ऐसा कंप्यूटरकृत दिमाग बनाना है जो किसी इंसान की तरह सोच सकता है । उसकी तरह नई बातें सीख सकता है। अगर ऐसा होता है तब यह दुनिया हमेशा के लिए बदल जाएगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भय क्या है ? कुछ लोगों के अनुसार यह खतरा भी हो सकता है । क्योंकि एआई में किसी भी इंसान की तुलना में अधिक बुद्धिमान बनने की क्षमता होगी, मानव ने अभी तक ऐसी कोई चीज नहीं बनाई है जिसकी बौद्धिक क्षमता मनुष्यों से ज्यादा हो अौर हमारे पास भविष्यवाणी करने का कोई निश्चित तरीका नहीं है कि यह कैसे व्यवहार करेगा।
कुछ लोगों का विचार है कि हम जैविक और कृत्रिम बुद्धि का विलय निकट भविष्य में देखेंगे।