Stop learning.
Start knowing.
The rose opens
And opens
And when it falls
Falls outward.


❤️❤️Rumi
Stop learning.
Start knowing.
The rose opens
And opens
And when it falls
Falls outward.


❤️❤️Rumi

सागरों को रेत के टीले और नखलिस्तान बना दिया .
अब ऐसा लगा जैसे सफेद चमकदार हिम कह रहे हों – क्या हमें काला और मैला बना कर हीं मानोगे ?
इस ख़ूबसूरत ज़िंदगी में
उठते गिरते , बिखरते सिमटते चलते रहे.
अब एक दूरी है ,
जिसे तय नहीं कर सकते.
वहाँ तक पहुँचने के लिए .
अंदर के गूँज को सुनने के लिए मौन हैं
इसलिए ख़ामोश हैं.
इसमें हीं सुकून है.
पर कलम तो मौन नहीं है
