काश कुछ यादों को
चुन कर याद रखने अौर कुछ को
भूल जाने का कोई तरीका होता।
पसंदीदा चुन लेते,
दर्द देने वाली यादों को मिटा देते ,
पर यह तो कुछ
फूल और कांटों जैसी साथ-साथ होती है
कुछ चुभती हैं
और कुछ खुशबू फैलाती है

काश कुछ यादों को
चुन कर याद रखने अौर कुछ को
भूल जाने का कोई तरीका होता।
पसंदीदा चुन लेते,
दर्द देने वाली यादों को मिटा देते ,
पर यह तो कुछ
फूल और कांटों जैसी साथ-साथ होती है
कुछ चुभती हैं
और कुछ खुशबू फैलाती है
