थोड़ा झूठ तो चलता है !!

लोगों को बोलते सुना है – थोड़ा झूठ तो चलता है .

फिर जब उनसे कोई झूठ बोलता है.

तब क्यों उन्हें वह ज़हर लगता है ………?

वे सागर की लहरों का यह नियम क्यों भूल जातें हैं-

जो दूसरों को दोगे वह कभी ना कभी लौट कर आता है .

9 thoughts on “थोड़ा झूठ तो चलता है !!

Leave a reply to Ashish kumar Cancel reply