Ruins

Where there

is ruin,

there is hope

for a treasure.

Rumi ❤️❤️

35 thoughts on “Ruins

  1. Ma’am एक सवाल पूछना है। यहां मैनें कुछ ऐसे ब्लॉग देखे हैं जिसमें एक ही ब्लॉग में कई राइटर होते हैं, क्या हम और कुछ लोग मिलकर India का top Hindi blog नहीं बना सकते, लोगों को अपने blog में कैसे जोड़ते हैं?

    Liked by 2 people

    1. तुम्हारा प्रश्न अच्छा है और ऐसे कुछ लोगों ने मुझे एप्रोच भी किया था जो चाहते थे मैं उनके ब्लॉक के साथ लिखुँ।मैंने लिखा भी/ share भी किया। पर मुझे उससे कुछ फायदा नजर नहीं आया। अगर तुम ऐसा करना चाहते हो तुम्हें इसकी टेक्निकल जानकारी भी चाहिए ,जो मेरे पास बिलकुल नहीं है। जानकारी जमा करो। कुछ लोगों को इकट्ठा करो क्योंकि बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं।
      अब तुम बताओ तुम्हारे प्रश्न का क्या हुआ/ लिखना चाहते हो या नहीं ? इतने बड़े प्रोजेक्ट पर अगर काम करोगे तब तुम ब्लॉग छोड़ नहीं सकोगे ।

      Liked by 2 people

      1. शुभ प्रभात मैम!
        आपने बात बिल्कुल सही कहीं। बेसिक्स जानकारी है, जिसे काफी नहीं समझता हूँ, इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए। थोड़ा और वक्त लगाता हूँ, इस खेल को समझने के लिए।
        जी, लिखना चाहता हूं। पर मेरी समस्या मस्तमौला वाली है, रेगुलर नहीं रह पाता।😊

        Liked by 1 person

      2. गुड मॉर्निंग कुमार
        मुझे लगता है यह फ्री प्लान में हो भी नहीं सकता है.
        शब्द नगरी नाम से आईटी के स्टूडेंट्स ने विद्यार्थियों ने हिंदी का ऐसा बड़ा प्लेटफार्म बनाया है,
        जिसमें मुझे भी इनवाइट किया था। मैंने भी कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और
        उसे काफी ग्रांट दूसरे तरह के फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिले यह क्योंकि यूनिवर्सिटी से जुड़ा था।
        रेगुलर नहीं होना कोई विशेष मतलब नहीं रखता है। बस लिखते रहना जरूरी है। ताकि तुम्हारा link
        बना रहे और लेखन एक तरह की क्रिएटिविटी है जो हमेशा पॉजिटिव असर डालती है.

        Like

      3. हम अगर कोई काम करना चहाते है तो सबसे पहले हार और असफलता का डर हटाना होगा।

        शुरू किये बिना हार नही माननी चाहिए।।

        Liked by 1 person

      4. इसके लिये काफी जानकारियों की आवश्यकता है। जो मुझे नहीं मालुम।

        Like

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply