यह दिल भी बड़ा अजीब है ,
कहता कुछ है और चाहता कुछ और है.
छिपाए छिपता नहीं,
जब अंदर से खंङित…टूटा हो,
जो दर्द दिल तोड़ता है
वही शायद इसे ठीक भी करें.

यह दिल भी बड़ा अजीब है ,
कहता कुछ है और चाहता कुछ और है.
छिपाए छिपता नहीं,
जब अंदर से खंङित…टूटा हो,
जो दर्द दिल तोड़ता है
वही शायद इसे ठीक भी करें.

दिल तो एक शीशा है
टूटने से जुड़ता नही
अगर जुड भी जाय तो
निशान छोड जाता है।
LikeLiked by 1 person
बिलकुल !!! आभार।
LikeLike
जिसने दद॔ दिया वह दवा क्या देगा?
बेहतर है हर लम्हा ददं का भुला देना।
LikeLiked by 1 person
जी।
शायद ऊपर वाले के दिये दर्द की दवा उस के पास से हीं मिले।
LikeLike
शर्त यह है कि खुशकिस्मत हो नही तो दर्द और बढ जायेगा।
LikeLiked by 1 person
Beautiful line. thank you
LikeLike
https://wp.me/paBgxs-ds
अजब मामूल है जिन्दगी का !!
LikeLiked by 1 person
आभार ,
LikeLike