आँखें भी दस्तक देतीं हैं

कुछ चीजें, कुछ बातें , कुछ लोग रुह में समा जाते हैं।

यादें दिल को दस्तक देती है अौर आँखे पुरानी तस्वीरों को दस्तक देती है,

9 thoughts on “आँखें भी दस्तक देतीं हैं

      1. ठीक है। thanks, मैं तो लिख रही हूं। तुमने लिखना क्यों छोड़ दिया है तुमने बताया नहीं कि पिक्चर या इमेज के ऊपर कैसे लिखते हैं ?मुझे सीखना है।

        Liked by 1 person

Leave a comment