
हैलो मित्रों,
आप हैरान हैं ना? फोन अौर ई-मेल के जमाने में यह पत्र ? यह पत्र हमारी दोस्ती के नाम है। हम अौर आप तो अक्सर मिलते रहते हैं – हमारे साइबर बाजार अौर ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में। आप यह तो मानेंगें ना कि मैनैं ई-कॉमर्स के जरिेये आपकी जिंदगी को काफी सरल बना दिया है। आप सब घर बैठ बङे आराम से शॉपिंग का मज़ा लेते हैं। वह भी वाजिब अौर प्रतिस्पर्धात्मक दाम में।

मैंनें इसी सिलसिले को बढ़ाने अौर कुछ खास बातें बताने के लिये यह चिट्ठी आपको लिखी है। जिससे हमारा संबंध अौर व्यक्तिगत अौर अपनापन भरा हो जाये। मैं ने आप सबों के लिये पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री से शुरू कर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से ले कर आपके जरुरत की सारे सामग्री उपलब्ध करवाये हैं, वह भी आपके द्वार पर।
जो अब मैं आपको जो बताने जा रहा हूँ , उसे जान कर आप को तेज़ रफ़्तार दौड़ती दुनिया अौर वक़्त की कमी की शिकायत नही रह जायेगी । आप सब तो स्मार्ट हैं ही, इसलिये स्मार्ट उपकरणों या स्मार्ट डिवाइसों से लैस जीवन शैली के कुछ सरल गुर बता रहा हूँ। तेजी से दौङती दुनिया आगे जा रही है। आप इसके साथ कदम मिला कर चल सकें। इसलिये मैं आपके लिये जानकारियाँ लाया हूँ – फ्लिपकार्ट स्मार्ट उत्पाद #गेटफिटविथफ्लिपकार्ट अौर #स्मार्टहोमरेवल्युशन । यह आपको वैज्ञानिक तकनीक, बेहतर स्वास्थ्य, जागरूकता, मनोरंजन, सुरक्षा और समृद्धि पुर्ण जीवनशैली देगा। यह एक तरह की क्रांति या अलादिन का चिराग हीं है।

मानव की पाषाण युग से आज के, सूचना युग या कंप्यूटर डिजिटल या न्यू मीडिया युग की यात्रा बङी लम्बी अौर कठिन रही है। आपके बचपन से आज तक हीं ना जाने कितने बदलाव अौर जीवन के ऊतार-चढ़ाव देखें हैं। फिर क्यों ना हम सभी आज की सुख सुविधाअों का पूरा फायदा उठाएँ?
आज मैंनें आपके करतल पर सारे स्मार्ट साधन रख दिया है। चाहें तो स्मार्ट वॉच से अपने स्वास्थ अौर फिटनेस को ट्रैक करें। स्मार्ट परिधान पहन कर आरामदेह महसूस करें या स्मार्ट घर में खुल जा सिम सिम वाले अंदाज में एक क्लिक में सारे कार्यों को आसान बना आराम अौर शान से रहें। मेरे दोस्तों, आप सब अपने चिराग-ऐ- रौशनी यानि बिजली की बर्बादी अौर खर्च भी स्मार्ट लाइट से नियंत्रित कर सकते हैं।
स्मार्ट होम – यह वाईफाई से व मोबाइल ऐप के जरिये आपके म्यूजिक, लिंक्ड कैलेंडर से रिमाइंडर्स, अपॉइंटमेंट्स चेक, रौशनी, स्मार्ट स्पीकर, वॉयस कमांङ, कैमरे से घर की लाइव फीड, स्लीप मोड यानि आपकी नींद की गुणवत्ता और मात्रा, हृदय गति को ट्रैक करता है। आप चाहें तो यह पहले के डेटा को जमा कर विस्तृत विश्लेषण दे सकता है। यह रात्रि दृष्टि या रात मे भी जानकारियाँ दिखाने में सक्षम होता है। गुगल होम आपके फोन के ड्रॉपबॉक्स को कैमरे के साथ जोङ अापके फोन की तस्वीर आपके घर के पीसी पर दिखा सकता है। फोन से लिंक हो आपके दिन भर के भोजन, पानी, कैलोरी की मात्रा बता सकता है। उचित मात्रा में पानी पीने का निर्देश दे सकता है। फिड्टनेस बैंड, आपको सक्रिय रहने की याद दिला सकता है। यह सूची बङी लंबी है। विशेष बात यह है कि इन सब के लिये सिर्फ एक स्मार्टफोन और एक वाईफाई कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

नये गैजेट को परिवर्तन या चेंज समझ घबरायें नहीं। ये गैजेट्स हमारे साथी हैं। ये बेहद मैत्रीपूर्ण या यूजर फ्रेंडली हैं। याद है पहले पहल कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन से आप कितना घबराये थे। पर आज आप उनके बिना रह नहीं सकते। ये भी आपका जीवन आसान और मज़ेदार बना देगें। आप इन गैजेट्स के प्रशंसक बन जायेंगें।
देखिये मेरे सुपर स्मार्ट दोस्तों, मैं आपके घरों को स्मार्ट बनाने के सारे टिप्स दे दिये हैं। बस अब आप इन्हें लाअो, विस्तृत विविधता आजमाअो अौर अपने मजेदार अनुभव मुझसे अौर मित्रों से बाँटो। आपका स्वागत है स्मार्ट वर्ल्ड में ! नव वर्ष की शुभकामनाएँ !!
आपके उत्तर के इंतज़ार में,
आपका अपना मित्र
फ्लिपकार्ट GetFitWithFlipkart and SmartHomeRevolution
Images Courtesy : Google search & http://www.flipkart.com
#GetFitWithFlipkart and #SmartHomeRevolution
बढ़िया प्रस्तुति!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद नीरज .
LikeLike
बहुत बढ़िया। आज कल तो सब लोग स्मार्ट और सारी वस्तुएं भी स्मार्ट हो रही है ।
LikeLiked by 1 person
आभार अतुल , कल ही इस पोस्ट को लिखने के लिए IB से reminder मिला .
आजकल तो भाग दौड़ वाली ज़िंदगी की वजह से ख़रीदारी का तरीक़ा हीं बदल गया है .
LikeLike
Artificial intelligence aur Internet of things ka hi samay hai.
और समय के साथ चलना एक अच्छी समझदारी कहलाती है।
LikeLiked by 1 person
bilkul, tezi se sab kuch baal rahaa hai.
yah post maine IB par diye topic ke liye likha hai.
LikeLike
Nice letter.
LikeLiked by 1 person
Thank you Abhijit ji.
LikeLike