बच्चों सी  मीठी हँसी 

ढेर सारी मीठी मीठी हँसी

छलक छलक कर बिखर गई।

बरसाती, उफनती  नदी सी बह कर सभी को

अपने साथ गीली करती भिगो गई।

कांटों भरी, संघर्ष शिखर लगते हालातों में

हौसले ,  ताकत, सबक  दे जाती हैं

बच्चों की  यह मासूमियत ।

इसलिये बचपना बचाये रखना !!!!!

15 thoughts on “   बच्चों सी  मीठी हँसी 

  1. Bahut achha…Bachpan jaisa pyara kuchh bhi nhi…..बचपन बचाये रखना…👌

    Like

      1. क्यूँ दी जब तक हम छोटे होते हैं हम हर किसी की खुशियों का ख्याल रखते हैं अगर कोई पराया भी रोता हैं तो हमारे आंखों में आंसू आ जाते हैं परंतु जब हम बड़े होते हैं तो सब इसके विपरीत हो जाता हैं। आपने भी अनुभव किया होगा कि जो सुख दुसरो के चेहरे पर मुस्कान लाने से मिलती है वो अनमोल होती है।

        Liked by 1 person

Leave a comment