Thank U All for being a Part of this Journey ! 

185 thoughts on “Thank U All for being a Part of this Journey ! 

      1. हम कामना करते हैं कि आप तथा आपके विचार यूँ ही दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करते रहे।

        Liked by 1 person

  1. बहुत बहुत बधाई रेखा जी। सम्मान इसीलिये भी है कि जितनी भी रचनाएँ मैंने आपकी पढ़ी कभी नही लगा कि सँख्या बढ़ाने के लिए लिखी गईं हैं। सब अपनेआप में पूर्ण हैं।

    Liked by 2 people

    1. सच बताऊँ, आपकी प्रशंसा ने दिल खुश कर दिया। ये मेरे लिये अनमोल है। बहुत धन्यवाद। 🙂

      Liked by 1 person

  2. मैंने लगभग 13 महीने पहले ब्लॉग लिखना शुरू किया और आपको ये जानकर हैरत होगी कि शुरूआत के 8 महीनो में न मैंने किसी को फॉलो किया न किसी ने मुझको (बेशक 4-5 पोस्ट डल चुकी थी) लाइक मिलना तो दूर की बात है। मैंने सोचा कितना बोरिंग माध्यम है भई ब्लॉग , और मेरा मन हटने लगा। फिर लगभग 4 महीने पहले आपने मेरा ब्लॉग लाइक किया और कमेंट किया। बहुत अच्छा लगा। तब से पिछले 4 महीनो में लगभग 200 ब्लॉगर्स दोस्त बने, 50 पोस्ट भी की, 1000 लाइक भी मिले (वैसे सँख्या मेरे लिए मायने नहीं रखती) पर ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मेरे ब्लॉग पर बने रहने में आपका योगदान सबसे ज्यादा है। जिसके लिए आपका धन्यवाद है💐

    Liked by 2 people

    1. आपने तो मुझे भावुक ही कर दिया. इतनी प्रशंसा के लिये आभार.

      मेरी ब्लॉग यात्रा मेरी बेटियों के सुझाव से शुरू हुई थी. पर शुरू मै मै ही अपने आप में रहती थी. कम से जम लोगों को फॉलोअर बनाती. हाँ पढ़ती ज़रूर थी सभी के ब्लॉग .
      आपको आपकी ब्लॉग सफलताओं के लिये बहुत बधाई !!!
      Happy blogging !!! 😊😊

      Liked by 1 person

      1. सब कहते हैं कि आप आलोचना ज्यादा करते हैं। सच भी है कि मेरे अधिकतर लेख आलोचनात्मक ही होते हैं अधिकतर सरकार की आलोचना ही करता नज़र आता हूँ। आप समझ सकती हैं कि प्रशंसा की है तो कुछ तो विशेष होगा आपमें। शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया। ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहिये।

        Liked by 1 person

      2. जहाँ तक आलोचना की बात है, मेरा ख्याल – आलोचना भी सब के बस की बात नहीं है। मैंने देखा है आपका आलोचनात्मक नजरिया काबिले-तारीफ है।
        वैसे मेरा अनुरोध है , मेरे लेखन की कमियों की आलोचना भी जरुर करें । कहते हैं –

        निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय ।

        आपने प्रशंसा बङे निराले अंदाज़ में किया है। फिर से शुक्रिया !!!

        Liked by 1 person

      1. I’ll keep this in my from now onwards. Thing is, I’m myself a new blogger- I’m less than a month old as a blogger, i just learned the significance of such nominations. Thanks a lot, btw

        Liked by 1 person

Leave a comment