The beginning

There will come a time

when you believe everything is finished;

that will be the beginning……….

Louis L’Amour

खुशबू – कविता 

​सब कुछ सँवारते-खुशबू बँटते रहने वालों को  बिखरते देखा है।

पर कांटों के बीच फूलों  का भी तो यही हश्र होते देखा है।

तकलीफ –  कविता 

Rekha Sahay's avatarThe REKHA SAHAY Corner!

किसी की तकलीफ कम ना कर सको कोई बात नहीँ.

पर दर्द और तकलीफ बढ़ाओ भी नहीँ ,

तब भी बड़ी दुआ मिल जायेगी.

एक प्यारी सी मुस्कान ही जिंदगी जीने का

हौसला दे जायेगी.

View original post