फ्री राईटिंग अभ्यास Free Writing Practice

एक ‘फ्री राईटिंग’ अभ्यास (CHARMAZ, 2006 )
यदि आप लेखक ब्लॉक से प्रभावित हो रहे हैं या अपने विचारों के साथ संघर्ष कर रहे हैं,  या लेखन सीखना चाहते हैं, तब इन दिशानिर्देशों का पालन करते  सकते हैं। यह काम हर दिन किसी एक हीं समय पर  किया जाय , तब इसका ज्यादा लाभ होगा।

1. दस मिनट के लिए जो कुछ भी दिमाग आता है  उसे लिखें
2. खुद के लिए लिखें ( पढ़नेवालों के लिए नहीं लिखें);
3. इस समय व्याकरण, वाक्य संरचना और संगठन के बारे में चिंता नहीं करें;
4. अपने आप को कुछ भी लिखने की अनुमति दें;
5. जितनी जल्दी हो सके लिखें;
6.   ऐसे लिखें जैसे आप बात कर रहे हैं (अपने आप से)।

Leave a comment