AI – Artificial Intelligence, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Artificial Intelligence  is a way of making a computer, a computer-controlled robot, or a software think intelligently, in the similar manner the intelligent humans think.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?  इस ब्रम्हांड में सबसे जटिल चीज है हमारा दिमाग।  क्योंकि  सबसे जटिल नेटवर्क या सबसे ताकतवर सिस्टम भी उस की बराबरी नहीं कर सकता। इसी की तरह, ऐसी हीं मशीन बनाने की कोशिश है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अंतिम लक्ष्य । दूसरी भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक ऐसा कंप्यूटरकृत दिमाग बनाना है  जो किसी इंसान की तरह सोच सकता है । उसकी तरह नई बातें सीख सकता है। अगर ऐसा होता है तब यह दुनिया हमेशा के लिए बदल जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भय क्या है ? कुछ लोगों के अनुसार यह खतरा भी हो सकता है । क्योंकि एआई  में किसी भी इंसान की तुलना में अधिक बुद्धिमान बनने की क्षमता होगी,  मानव ने अभी तक  ऐसी कोई चीज नहीं बनाई है जिसकी  बौद्धिक क्षमता  मनुष्यों से ज्यादा हो अौर हमारे पास भविष्यवाणी करने का कोई निश्चित तरीका नहीं है कि यह कैसे व्यवहार करेगा।

कुछ लोगों का विचार है कि हम जैविक और कृत्रिम बुद्धि का विलय निकट भविष्य में देखेंगे।

खंजन नयनों के सपने- कविता Dreams

Dreams are not those which come while we are sleeping, but dreams are those when you don’t sleep before fulfilling them.

सपने वे नहीं हैं जो हमें सोते समय आते हैं,  सपने वे हैं, जिन्हें आप  पूरा करने से पहले सोते नहीं हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

उसके खूबसूरत खंजन नैन,

सफेद आंखों की काली पुतलियां नाचती रहती,

शायह जागती आँखो  से सपने देखती,

 कामना है!!!

उसके  सुनहरे  रूपहल हर ख़्वाब

पूरे हो

जो भी सपने नाचते हैं उसके

चंचल चितवन में……

 

 

खंजन-  एक काले सफेद पंखों वाला खुबसूरत, चंचल पक्षी,  जिसकी उपमा चंचल नेत्रों के लिए भी दी जाती है।

खंजन-  Robin Magpie, A beautiful,  bird with  black-white wings.

khanjan 1