The beauty you see in others, Is a reflection of you!!!
मन में उमड़ते-घुमड़ते कविता को,
जब पन्नों पर उतारना चाहा ।
शब्दों के माया जाल ने उलझा लिया।
ढूंढते-ढूंढते जब शब्द हाथ लगे।
तब तक कविता न जाने कहां खो गई थी।
कुछ पंक्तियां जो याद रह गईं हैं वे यहां है –
आप दूसरों में जो सुंदरता देखते हैं,
वह आप का हीं प्रतिबिंब अौर अक्स है !!!!!!
Image from internet.