अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस International Mother Language Day (IMLD) 21 February

 

 

 

मातृभाषा को बोलने अौर सुनने का एहसास हीं बहुत सुखद होता है अौर संबंधो में ज्यादा  अपनापन अौर निकटता लाता है।   इसराइल की आधिकारिक भाषाएँ अरबी और हिब्रू हैं।   हिब्रू  मृतप्रायः भाषा थी, जिसे उन्हों ने  पुनर्जिवित किया । इसी तरह  बांग्लादेश ‘ भाषा आन्दोलन दिवस’  मना कर अपनी भाषा को संरक्षित कर रहा है। हमारे यहाँ तो भाषाअों का खजाना है। बस उनके सम्मान अौर संरक्षण की जरुरत है।

 

भाषा बाधा नहीं, अभिव्यक्ति है।

भाषा कोई भी हो, चमक बोलनेवाले में होती है।

मातृभाषा से ज्यादा मधुर कुछ भी नहीं ।

भाषा बाधा नहीं, अभिव्यक्ति है !!!!!

 

 

Image from internet.

41 thoughts on “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस International Mother Language Day (IMLD) 21 February

  1. बिल्कुल सही कहा आपने भाषा को संरक्षण और सम्मान की जरूरत है । मैने अपने भावों को कुछ इस तरह से व्यक्त किया है😊👍

    “भाषा को बाधा मत मानो ,अपने को इसमे तो ढालो ,मातृभाषा को तो जानो ,अपने भावों को पहचानो ,क्यूँ नहीं डूब सकते हम इसमे, अनमोल शब्दों का खजाना है ,मैने तो ये माना है , हो सके तो आप भी जानो ,हिन्दी की अहमियत पहचानो”

    Liked by 2 people

    1. बहुत खूब. बहुत खूबसुरत है आपके शब्द. इतनी खूबसुरत तारीफ के लिये धन्यवाद. 😊

      Like

    1. चलिये पोस्ट से आपको जानकारी मिली यह मेरे लिये खुशी की बात है. हाँ सभी भाषा का सम्मन करे पर अपनी मातृ भाषा को भुले नहीँ.

      Like

  2. गौरव का विषय है कि इस वर्ष हिन्दी आधिकारिक रूप से विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा घोषित हुई है, इससे पहले ये स्थान मैंडेरिन को प्राप्त था.
    जय मातृभाषा!

    Liked by 2 people

  3. अपनी मातृभाषा से बढ़कर कोई भाषा नहीं हो सकती.. जो इस तथ्य से वंचित है या दूर भाग रहा/रही है, वो ज़िन्दगी की एक अमूल्य मणि को खो रहे हैं..
    आभार

    Liked by 2 people

  4. I have seen most of your blogs in Hindi which gives me a proud feeling that there are some genuine Indians like you in this country who don’t see their mother tongue inferior to English. Although English is a global language but we can’t forget Hindi is our identity.

    Liked by 1 person

Leave a reply to 👉Jyoti❣ Cancel reply