
हवा में क्यों है घुला जहर?
बनने की कामना है विश्वगुरु,
योग दिवस मनाते है हम।
देते है उच्च संस्कृति और
प्राचीन इतिहास की दुहाई।
कहाँ है हमारी तथाकथित संवेदनशीलता?
जब हम अपना पर्यावरण
और वायु भी स्वच्छ
नहीं रख सकते हैं?
क्यों है हवा में इतना जहर?
( विश्व स्वास्थ संगठन/ WHO, के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 34 शहरों के नाम है। अच्छी खबर यह है, कि दक्षिण भारत के किसी शहर का नाम इस सूची में नहीं है। – समाचार इए शॉर्ट / INSHORT 15.5.2016 )
images from internet.