राष्ट्रपिता के पौत्र वृद्धाश्रम में

 

               gandhi

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पौत्र और पौत्र वधु “गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम” दिल्ली में रह रहे हैं। संतानहीन कानुभाई रामदास गाँधी (87 वर्ष) और उनकी पत्नी ड़ा शिवा लक्ष्मी गाँधी (85 वर्ष ) चार दशक अमेरिका में रह कर 2014 में स्वदेश लौटे और विभिन्न आश्रमों में रह रहें हैं।

महात्मा गाँधी के पौत्र, कानुभाई रामदास गाँधी ने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी से अप्लाइड मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर नासा लंगले रिसर्च सेंटर और रक्षा विभाग, अमेरिका  में कार्यरत थे। ड़ा शिवा लक्ष्मी गाँधी, पौत्र वधु पीएच ड़ी कर बोस्टन में पढ़ाती थीं। 

 

( हिन्दू अखबार, पृष्ठ – 8, तिथि -14 मई 2016  समाचार आधारित,    )

 

image taken from internet