अग्निपरीक्षा (कविता )

agniparksha
अग्निपरीक्षा

देवी सिया अग्निपरीक्षा से
निकली
तपे स्वर्ण
की तरह

पर , इस  अग्निपरीक्षा
का क्या कोई ठोस
परिणाम मिला  ?
हाँ ,  राम ने वनवास  दिया.
आज़ भी  कहीँ -कहीँ
वधु -ज्वलन की
वहीं
अग्निपरीक्षा परम्परा
जारी हैं.
बस आज़ की सीता
कितनी भी पावन हो ,
अग्निपरीक्षा में ही
अनुतिर्ण हो जाती हैं.

 

 

image from internet.

 

Leave a comment