अस्पताल ( कविता )

hospital



नाम से ही दिल
डूबने लगता है
ना जाने आगे
क्या होगा ?
सोंच कर
घबराहट होती है.
पर ,
आधुनिक विज्ञान के चमत्कार
को सलाम , जो डूबती
कश्ती को भी
किनारे लगा देती हैं.

(मुझे अपने पति के ब्रेन ट्यूमर ओप्रेशन का वीडियो देखने का अवसर मिला. मैं आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और चिकित्सक की योग्यता देख कर अभिभूत हो गई.)

 

image from internet

अग्निपरीक्षा (कविता )

agniparksha
अग्निपरीक्षा

देवी सिया अग्निपरीक्षा से
निकली
तपे स्वर्ण
की तरह

पर , इस  अग्निपरीक्षा
का क्या कोई ठोस
परिणाम मिला  ?
हाँ ,  राम ने वनवास  दिया.
आज़ भी  कहीँ -कहीँ
वधु -ज्वलन की
वहीं
अग्निपरीक्षा परम्परा
जारी हैं.
बस आज़ की सीता
कितनी भी पावन हो ,
अग्निपरीक्षा में ही
अनुतिर्ण हो जाती हैं.

 

 

image from internet.

 

राम की पंचवटी ( हरियाली का संदेश देती कविता )


सरयू तट पर पंचवटी
राम ने रोपा
राम की प्रिय उद्यान स्थली
अपने हाथों से पंच देवों
को वृक्ष रुप में किया स्थापित

मध्य में शिव रूपी बरगद
चतुष कोनो पर
गुलर गणेश ,
विष्णु रूपी पीपल
बेल में निवासित सूर्य

और

देवी का निवास स्थान आम्र वॄक्ष
क्या राम भी जानते थे
दुनिया में हरियाली का मोल ?
हम पूजते हैं उन्हे पर
भूल जाते हैं उनके संदेश.

( हमारी धार्मिक  मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ मॆं भगवान शिव ,  पीपल मॆं विष्णु , बेल मॆं  सूर्य,  आम मॆं देवी भगवती  और गुलर वृक्ष मॆं गणेश जी निवास करते हैं. इस कारण अक्सर लोग इन  वृक्षों को काटना उचित नहीँ समझते हैं.  इन्हें  देवी -देवता का रुप मानने के पीछे प्रकृति की सुरक्षा का गहरा अर्थ छुपा हैं )

 

 

image from internet.