दिल की खेती

h_hdsite23

सूरत  के नवयुवक का दिल
मुम्बई आया ,
किसी मौत से जुझते
के काम आया ,
पलों मॆं चिकित्सकों
ने हुनर दिखाया
सलाम हैं , उन सबको
जिन्होने अजूबा कर दिखाया.

( National organ and tissue transplant organisation   – A human transplant program mumbai , India is working efficiently, says daily  -The Hindu , pg 2 dated- 27.4.2016)

image taken from internet.

कोरल

भरतीय किरपाल सिंह की मौत पाकिस्तान जेल मॆं

        121121060253-jail-bars-hands-adhd-story-top

ना जाने कितने सैनिक कैदी जेलों में आपनी जिंदगी काट देते हैं. कुछ के नाम उनके मौत के बाद अखबारों में एक दिन के लिये छप जाते हैं.

किरपाल सिंह भी एक ऐसा नाम हैं. मंगलवार को किरपाल सिंह का शव पाकिस्तान जेल से भारत आया. पर अफसोस की बात हैं कि उनका दिल और लिवर गायब था.

क्या देश के लिये मरने मिटने वाले सैनिकों का ऐसा जीवन होना चाहिये ?

 

image from internet.

दिवाली गुलज़ार करने वाले अँधेरे मॆं खो गये

आत्मघाती बम बनते बच्चे



         DSC_0166

बच्चे खूबसूरत फूलों की तरह होते हैं , और जिंदगी का सबसे खुबसूरत लम्हा बचपन होता हैं.
दरिँदगी की हद पार करते आतंकियों ने इन्हें भी नहीँ बख्शा हैं. आतंकी बच्चों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलों में बम के रुप में करने लगे हैं.  दुखद बात हैं , ऐसे  बम बनाने में बालिकाओं का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता  हैं. लगभग एक वर्ष मॆं  बोको हरम द्वारा इस कृत्य मॆं लगभग 11 गुना अधिक बालिकाओं को लगाया गया हैं.
  दिल दहलाने वाले आंकड़े बताते हैं कि 2014  से 2016 के बीच चालीस से अधिक बच्चों को आत्मघाती बम के रुप मॆं जान गंवानी पड़ी  हैं. यह संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं.
बच्चों को इस कुकृत्य मॆं लगाने से रोका जाना चहिये.

 

 

Image by Chandni Sahay.

शनि शिंगणा – तराशा हुआ काला हीरा ( कविता )

shani shingna

चार सौ वर्षों से,
दुनिया की आधी आबादी ,
दूर से पूजती रही ,
काले हीरे से  शनि देव को
आज़ किसी ने सोंचा ,
और सम्मान दिया नारी को ,
क्या मातृवत नारी का स्पर्श
सर्व शक्तिमान  देव को दूषित कर सकता  था ?

(  शनि शिंगणा   मंदिर , महाराष्ट्र मॆं देव मूर्ति के पास महिलाओं  का जाना और पूजा अर्चना  निषेध  था.  मुम्बई हाईकोर्ट ने इस निषेध को हटाते हुये महिलाओं  को पूजा अर्चना की इजाजत  दे  दी हैं , जो प्रशंसनीय हैं. )

 

image from internet

वृंदावन की वृध्द विधवाये ( कविता )

krishn

वृंदावन और कान्हा की  मुरली
सब जानते हैं
वृंदावन की होली
सब जानते हैं
पर वहाँ कृष्ण को याद करती
सफेदी में लिपटी विधवाओ की टोली
किसने देखी हैं ?
आज़ जब  पहली बार
उन्हों ने खेली फूलों की होली
सफेदी सज गई गुलाबो की लाली से
कहीँ बज उठी कान्हा की मुरली
उनकी उदास सांसो से.

(  मान्यता हैं कि  वृंदावन , वाराणसी आदि में शरीर त्यागने से मोक्ष के  प्राप्त होती  हैं. इसलिये प्रायः  इन स्थानों पर विधवाये  आ कर  सात्विक जीवन बसर करती हैं.  यहाँ इन्हें  अनेकों बंधनों के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ता हैं. इस वर्ष पहली बार होली खेलने के लिये  कुछ मंदिरों  ने अपने द्वार इन  विधवाओं के लिये  खोल दिये. )

 

 

image from internet.

अस्पताल ( कविता )

hospital



नाम से ही दिल
डूबने लगता है
ना जाने आगे
क्या होगा ?
सोंच कर
घबराहट होती है.
पर ,
आधुनिक विज्ञान के चमत्कार
को सलाम , जो डूबती
कश्ती को भी
किनारे लगा देती हैं.

(मुझे अपने पति के ब्रेन ट्यूमर ओप्रेशन का वीडियो देखने का अवसर मिला. मैं आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और चिकित्सक की योग्यता देख कर अभिभूत हो गई.)

 

image from internet

अग्निपरीक्षा (कविता )

agniparksha
अग्निपरीक्षा

देवी सिया अग्निपरीक्षा से
निकली
तपे स्वर्ण
की तरह

पर , इस  अग्निपरीक्षा
का क्या कोई ठोस
परिणाम मिला  ?
हाँ ,  राम ने वनवास  दिया.
आज़ भी  कहीँ -कहीँ
वधु -ज्वलन की
वहीं
अग्निपरीक्षा परम्परा
जारी हैं.
बस आज़ की सीता
कितनी भी पावन हो ,
अग्निपरीक्षा में ही
अनुतिर्ण हो जाती हैं.

 

 

image from internet.

 

राम की पंचवटी ( हरियाली का संदेश देती कविता )


सरयू तट पर पंचवटी
राम ने रोपा
राम की प्रिय उद्यान स्थली
अपने हाथों से पंच देवों
को वृक्ष रुप में किया स्थापित

मध्य में शिव रूपी बरगद
चतुष कोनो पर
गुलर गणेश ,
विष्णु रूपी पीपल
बेल में निवासित सूर्य

और

देवी का निवास स्थान आम्र वॄक्ष
क्या राम भी जानते थे
दुनिया में हरियाली का मोल ?
हम पूजते हैं उन्हे पर
भूल जाते हैं उनके संदेश.

( हमारी धार्मिक  मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ मॆं भगवान शिव ,  पीपल मॆं विष्णु , बेल मॆं  सूर्य,  आम मॆं देवी भगवती  और गुलर वृक्ष मॆं गणेश जी निवास करते हैं. इस कारण अक्सर लोग इन  वृक्षों को काटना उचित नहीँ समझते हैं.  इन्हें  देवी -देवता का रुप मानने के पीछे प्रकृति की सुरक्षा का गहरा अर्थ छुपा हैं )

 

 

image from internet.