सुबह, जब समय से पहले उठ कर
बेटियाँ चाय पिलाती है.
घर से निकलने के पहले
दही -चीनी खिलाती है.
यात्रा के समय दिये गये
सलीकेदार टिफिन डब्बे से
नाश्ता के साथ चॉकलेट मिलता है,
जैसे मै कभी दिया करती थी.
तब पता चलता है कि बेटियाँ बड़ी जल्दी बड़ी हो जाती है.
images from internet.