बेटियाँ कब बड़ी हो जाती है ?

Girl-b

सुबह, जब समय से पहले उठ कर

बेटियाँ चाय पिलाती है.

घर से निकलने के पहले

दही -चीनी खिलाती है.

यात्रा के समय दिये गये 

सलीकेदार टिफिन डब्बे से

नाश्ता के साथ चॉकलेट मिलता है,

जैसे मै कभी दिया करती थी.

Girl-bतब पता चलता है कि बेटियाँ बड़ी जल्दी बड़ी हो जाती है.

images from internet.

Leave a comment