आजकल जेनेटिक विज्ञान और वैज्ञानिक डिजाइनर बेबी के विषय पर शोध कर रहे है. जिस से मनचाहे गुणों वाली संतान प्राप्त की जा सके.
महाभारत में ऐसे संतति प्राप्ति के उदाहरण मिलते है. महान योद्धा कर्ण, सूर्य के गुणों वाले थे. धर्म संरक्षक युधिष्ठिर धर्मराज यम के समान गुणवान थे. बलशाली भीम वायु देव के समान थे. धनुर्धारी अर्जुन में देवराज इन्द्र के गुण थे. इसी प्रकार जुड़वा भाई सुदर्शन नकुल और ज्ञानवान सहदेव में देवताओं के राज़ वैध, जुड़वा भाई अश्विनी कुमार के गुण थे.
महाभारत कथानुसार, इनकी माता कुंती को दुर्वासा मुनि से मनचाहे देव से संतान प्राप्ति का वरदान मिला था.
आज वैज्ञानिक जिस डिज़ाइनर बेबी पर शोध कर रहे है. यह उसका ज्वलंत उदाहरण है. तब क्या यह विद्या हमारे प्राचीन ऋषियों को ज्ञात था ? क्या उपरोक्त सभी डिज़ाइनर बेबी थे?
images from internet.

You must be logged in to post a comment.