मार्गशीर्ष, शुक्लपक्ष, मोक्षदा एकादशी
की पवित्र तिथि.
कभी, कृष्ण ने आज के दिन ही
गीता का उपदेश दिया था।
ऐसे पावन तिथि पर अनंत यात्रा पथ
पर आपका महानिर्वाण
हमारे लिये दुखद है.
पर
हमेशा लगता है,
आपका मुस्कुराता चेहरा आस -पास है।
आपका आशीर्वाद हमारा मार्ग
हमेशा प्रशस्त करेगा
यह विश्वास है।

images from internet.

धन्यवाद संजू. हम सब जानते है कि जीवन और मृत्यु शाश्वत सत्य है. फ़िर भी किसी अपने को खोने का तकलीफ गहरा होता है.
LikeLike