
नभ में पंछियों और बादलों से ऊपर उठते हुऐ
बड़ी खूबसूरत नज़र आती है दुनिया
छोटे दिखते हुऐ,
खिलौने से घर और पेड़ पौधे
पानी की बूँदों सी चमकती ताल -तलैया
सर्प सी बल खाती नदियाँ
बडी खूबसूरत नज़र आती है जिंदगी
हवाई सफर से
जैसे एक सपनों का जहाँ है
धरती और बादलों के बीच
तभी, नीचे उतरते -उतरते
वास्तविकता के धरातल पर ले आती है
जिंदगी
सामने दिखता है जिंदगी का सही रंग
टूटी बदसूरत झुग्गी -झोपड़ियों की बस्ती
कमजोर अधनंगे खेलते,
हवाई जहाज़ देख शोर मचाते बच्चे,
जिंदगी रोज़ नये रंग दिखाती है हमें.
#mumbaislums
image taken from internet.