अटकामा रेगिस्तान में
तपती रेत और गर्म हवाओं के बीच
अचानक एक सुबह खूबसूरत नज़ारा था,
चारो ओर फूल खिल आये थे
और रंगो की चादर सी बिछ गई थी
क्या पता है कब जीवन में नये रंग
किस मोड़ पर आ जाये ?
जिंदगी रोज़ नये रंग दिखाती है हमें ….
( चिली, दक्षिण अमेरिका के सूखे -बंजर अटकामा रेगिस्तान में अचानक लाखो करोड़ों फूल खिल आये है. यह जादू दुनिया में मौसम को बिगाडने वाले अल नीनो वर्षा ने कर दिखाया है. )News -The Times Of India, dated-31.10.2015, pg 30.
image taken from internet.