जिंदगी के रंग ( 2) कविता

rang

       चलते -चलते लड़खड़ा गये क़दम,
तभी सहारे के लिये बढ़ आये नाजुक हाथ,
                    हैरानी से देखा,
                  ये तो वही हाथ हैं,
जिन्हे कभी मैंने पकड़ कर चलना सिखाया था,
सचमुच, जिंदगी रोज़ नये रंग दिखाती हैं हमें.

 

 

image from internet.

One thought on “जिंदगी के रंग ( 2) कविता

Leave a comment