प्लेटोनिक प्रेम

यह प्राचीन, दार्शनिक व्याख्या है। जो सिर्फ गैर-प्लेटोनिक प्रेम को जानते हैं, उन्हें त्रासदी पर बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस तरह के प्रेम में किसी प्रकार की त्रासदी का स्थान नहीं हो सकता। – लियो टॉल्स्टॉय।

Rate this:

प्लेटोनिक संबंध या प्रेम दो लोगों के बीच एक विशेष भावनात्मक और आध्यात्मिक संबंध है, जो सामान्य हितों, मिलते-जुलते विचारों,  आध्यात्मिक संबंध, और प्रशंसा  हैं। अधिकांश दोस्ती व्यक्तिगत रुप से या कार्यस्थान से शुरू होतें हैं।

इसका नाम ग्रीक दार्शनिक प्लेटो के नाम पर रखा गया है, हालांकि उन्हों ने कभी भी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।  प्लेटोनिक प्रेम निकटता से हुए आत्मियता, लगाव  अौर  आकर्षण  है। इसमें शारीरिक लगाव या आकर्षण से ज्यादा ज्ञान और सच्चे सौंदर्य के साथ जुड़ाव होता हैं।

 

 

Stay happy, healthy and safe – 67

सूफी परंपरा में ईश्वर को हमेशा प्रेमी के रूप में देखा गया है. उसका दरवाजा केवल उन लोगों के लिए ही खुलता है, जो अपने-आप को उसके प्रेम में खो चुके होते हैं.

Rate this:

ज्यादातर तनाव बातें  ठीक से ना समझने के कारण होते हैं।

शब्दों पर इतना ध्यान न दो।

प्रेम के देश में, भाषा का स्थान नहीं है।

प्यार मौन होता है।। 

 

Most of conflicts and tensions are due to language.

Don’t pay so much attention to the words.

In love’s country, language doesn’t have its place.

Love’s mute.

 

 

 

Shams Tabrizi

खालीपन

अपने अंदर के खालीपन को भरने के लिये

हमने कागज़ पर उकेरे अपने शब्द अौर भाव।

पर धरा का खालीपन कौन भरेगा?

पेङों, घासोँ को काट कागद…कागज़ बनने के बाद?

आँखें ख़्वाब, औ सपने बुनतीं हैं….

आँखें ख़्वाब, औ सपने बुनतीं हैं,

हम सब बुनते रहते हैं,

ख़ुशियों भरी ज़िंदगी के अरमान।

हमारी तरह हीं बुनकर पंछी तिनके बुन आशियाना बना,

अपना शहर बसा लेता है.

बहती बयार और समय इन्हें बिखेर देते हैं,

यह  बताने के लिये कि… 

 नश्वर है जीवन यह।

मुसाफिर की तरह चलो। 

यहाँ सिर्फ रह जाते हैं शब्द अौर विचार। 

वे कभी मृत नहीं होते।

जैसे एक बुनकर – कबीर के बुने जीवन के अनश्वर गूढ़ संदेश। 

 

 

बुनकर पंछी- Weaver Bird.

शब्द

शब्द …कड़वे शब्द

क्या शांत ताल में

हलचल पैदा कर सकते हैं?

यक़ीन करिये,

गुम चोट की तरह

कुछ चोट दिखते नहीं

पर दर्द बड़ा करते हैं.

शब्द

ना जाने कितने हथियार बने

कितने दवा बनी ,

पर ‘शब्द ‘ में है

सारी शक्ति ……

ख़ुशी …ग़म …. पीड़ा … या तस्सली

देनी हो .

मीठे – खट्टे शब्द या बोली हीं

काफ़ी है.

रंग, Happy Holi

एक रंग रिश्तों पर

ऐसा लगाएँ…..

भीगे हर शब्द, पर अर्थ

बहने न पाए……

इंद्रधनुषी रंगों के साथ आप सबों को होली की शुभकामनाएं !!!!!

Happy Holi !!!!!! 

Word of the year 2017 – Complicit, वर्ष 2017 का शब्द – सहभागिता

‘Complicit’ is the 2017 word of the year, according to Dictionary.com

How ‘complicit’ became most searched word of the year

 

Word “Complicit”  has become ‘word of the year’ after it topped the online search site Dictionary.com’s most searched-for list. Why has 2017 been so full of curiosity about being ‘complicit’?

Dictionary.com defines “complicit” as “choosing to be involved in an illegal or questionable act, especially with others; having partnership or involvement in wrongdoing.” And according to the dictionary, complicity — or in some cases, the refusal to be complicit — was pertinent to some of the biggest news topics of the year, from politics to National Football League players’ anthem protests to the outpouring of personal experiences with sexual harassment and assault using the hashtag #MeToo.

 

ऑनलाइन  साइट डिक्शनरी.कॉम की सबसे अधिक खोजी गई शब्द   में शीर्ष स्थान पर रहनेवाला ‘सहभागिता’   ‘वर्ष का शब्द’ 2017 बन गया है।

Dictionary.com परिभाषित करता है “सहभागिता” के रूप में “किसी गैरकानूनी या संदिग्ध कृत्य में शामिल होना, खासकर दूसरों के साथ; गलत तरीके से साझेदारी या सहभागिता । “और डिक्शनरी के अनुसार, सहभागिता – या कुछ मामलों में, सहभागिता से इनकार करना ।  वर्ष 2017  के कुछ  समाचार विषयों के लिये प्रासंगिक है। राजनीति, राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों के गानों के विरोध,  हैशटैग # मीटू के चर्चा में इसका  उपयोग हुआ है।

शब्द अौर लफ्ज़

दिल से निकले

शब्द, लफ्ज़,  बातें वो  जादू कर सकते हैं,

जो शायद विधाता रचित

सुंदरतम चेहरा नहीं कर सकता।