महाप्रलय… जल मग्न धरा पर
बच गए अकेले मानव मनु।
है जानते यह कथा सब ।
गलते-टूटते विशालकाय हिम खंड
क्या वही इतिहास दोहराएँगे?
आज ये आइसबर्ग खबरें हैं,
क्या कल हम सब खबरें बन जाएँगे?
World’s largest iceberg breaks off from Antarctica !
नारी सुलभ कामना से
पर्वती ने चाहा रुद्र के साथ समय बिताना .
शिव की यायावर – तीनों लोकों में
घूमते रहने की प्रवृति से परेशान हो कर ,
काशी के गंगा तट पर ,
मणि के बने अपने कर्ण फूल छुपा ,
उसे ढूँढ़ने पिनाकी को लगा दिया .
वह गंगा घाट आज भी मणिकर्णिका कहलाती है .
कहते है , मोक्ष लालसा से यहाँ अनवरत चिंतायें जलती रहती हैं .
झाँसी की रानी मनु का भी नाम मणिकर्णिका था .
पर्वती की मणिकर्णिका सचमुच अनमोल है .
ये शिव के अन्य नाम हैं — रुद्र, पिनाकी
Images from internet.
You must be logged in to post a comment.