जिंदगी है या बोनसाई ?
मुट्ठी भर माटी में
लहलहाना है,
बढ़ना भी है।
हरे भी रहना है, खङे भी रहना है।
बङी अज़ीब सी है यह जिंदगी।
जिंदगी है या बोनसाई ?
मुट्ठी भर माटी में
लहलहाना है,
बढ़ना भी है।
हरे भी रहना है, खङे भी रहना है।
बङी अज़ीब सी है यह जिंदगी।
जिंदगी की
यादें भी बङी बेवफा होतीं हैं,
जिन लम्हों पर कोई हक़ नहीं होता,
उन्हें हीं हक़ से याद करते रहतीं हैं,
जीवन के हर लम्हों में उन्हें
अपनेपन से
शामिल करते रहतीं हैं।
India, a fastest growing economy and an attractive investment destinations in the world is organising “World Food India 2017” in New Delhi from 03-05 November, 2017. This is the largest international event in food processing organised by Government of India .
03-05 नवंबर, 2017 नई दिल्ली में “वर्ल्ड फूड इंडिया 2017” का आयोजन हो रहा है। भारत सरकार द्वारा आयोजित खाद्य प्रसंस्करण का यह सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और दुनिया में एक आकर्षक निवेश स्थल है। यह एक बङी उपलब्धी है।
Its website: http://www.worldfoodindia.in.