कमल की अधखिली कलियाँ हों नीम-बाज़।
या नींद में डूबी आँखें नर्गिस-ए-नीम-बाज।
ख़ूबसूरती और ख़ुशबू से दोनों की कर देतीं है
दिल ख़ुश मिज़ाज।
अर्थ
*नर्गिस-ए-नीम-बाज -half opened eye (like narcissus flower)
* नीम–बाज़ – अध-खुला, आधा खुला आधा बंद, अधखुली,नशीली, मदहोश, मंत्रमुग्ध (प्रायः पलक, पुत्ली, आँख, कली आदि की विशेषता के लिए प्रयोग )