क़तरे आँसुओं के
दर्द , ग़ुस्सा आँसू पीते जाने से
रूह की प्यास मिटती नहीं है।
दर्द नासूर बन टीसने लगता है।
फिर भी अक्सर नज़र आतें हैं
दर्द छुपाते नक़ली मुस्कान भरे चेहरे,
मुस्कुराती आखें और आँखों में छुपे
झिलमिलाते क़तरे आँसुओं के।
Psychological fact – Denial is best known defense mechanisms, used when people are unable to face reality or admit an obvious truth to protect their ego.