पान पर चूना लगाते लगाते
कई लोग अपनों को चूना लगाने लगते हैं ।
वे यह भूल जाते हैं कि पान पर अधिक चूना,
खाने वाले के मुँह में छाले कर देता हैं
और गाल के अंदर नरम परतों
को काट देते हैं ।
वैसे हीं अपनों को लगाया चूना
रिश्तों को काट देता हैं।
#topicByYourQuote
Beautiful lines and so true! Awesome👏👏👏
LikeLiked by 1 person
Kya kahun? Yah zindagi ki sacchaai hai. Thanks for your lovely comment.
LikeLiked by 1 person
वस्तुतः समस्या यही है रेखा जी कि भौतिक लाभ संबंधों से अधिक मूल्यवान हो गए हैं। और तथाकथित व्यावहारिक लोग इसी को अपनी व्यावहारिकता एवं बुद्धिमत्ता समझते हैं। साथ ही, संबंधों का मूल्य दोनों पक्षों द्वारा समान रूप से समझा जाए तो ही वे निभते हैं अन्यथा उनका हश्र क्या होता है, आपने बता ही दिया है।
LikeLiked by 1 person
आपने बड़े स्पष्ट तरीक़े से सच्ची बातें लिखीं हैं। शुक्रिया जितेंद्र जी।
मैंने भी अपने आसपास ऐसे व्यावहारिक लोगों को देखा है। जिनकी समझदारी तकलीफ़देह है।
LikeLiked by 1 person