अपने दर्द औ तकलीफ़ को बहाना ना बनाओ,
दूसरों के ठेस पहुँचाने का।
वरना ना तुम्हारा चोट ठीक होगा ना दर्द जाएगा।
यह अपने घाव को कुरेदते रहने जैसा है।
अपने दर्द औ तकलीफ़ को बहाना ना बनाओ,
दूसरों के ठेस पहुँचाने का।
वरना ना तुम्हारा चोट ठीक होगा ना दर्द जाएगा।
यह अपने घाव को कुरेदते रहने जैसा है।
वहाँ है
दुनिया में आज तक
जनसंहार
हत्याकांड
महिलाओं को
और बच्चे
हम सब के पास है
हमारी पीड़ा
और चिंता
कोई इंसान नहीं
सार दावा कर सकता है
वह पाप के बिना है
LikeLiked by 1 person
🙏
LikeLike