कुछ गुल खिले और हवा में बिखर गए !
उसकी ख़ुशबुओं को ना पकड़ ,
वे फ़िज़ा में घुल गए।
हम ना किसी के साथ आए थे
ना साथ किसी के जाएँगे।
ना साथ खिले थे , ना साथ मुरझाएँगे।
कुछ गुल खिले और हवा में बिखर गए।
ना भूल थी बयार की,
ना भूल था नसीब का।
ना डाल दोष हवा पर,
ना डाल दोष बूँदों पर।
अख़्तियार ना था साँसों पर,
आग़ाह ना था मुस्तकबिल का।
नावाक़िफ़ थे आनेवाले कल से।
फूलों की इक डाली हवा से लचकी,
कई ज़िंदगियों को जुंबिशें दें
पंखुडियाँ बिखर गईं।
कुछ गुल खिले और हवा में बिखर गए।
कई पल बिना आवाज़ युगों से गुजर गए,
और हम बिखर गये।
ना पूछ बार बार वो मंजर।
फिर ले जातें हैं उसी ग़म के समंदर।
किसने सोचा था
बहारें आई है, पतझड़ भी आएगा ।
हम सँवरा करते, आईना सवाँरा करता था।
अब खुद हीं हैं ख़्वाबों की दुकाने सजाते,
खुद हीं ख़रीदार बन जातें ।ज़िंदगी हिसाब है वफ़ाओं, जफ़ाओं
और ख़ताओं की।
जो सदायें गूंजती हैं, गूंजने दे ।
फिर बहारें आएगी, गुलशन सजाएगी।
आफ़ताब फिर आएगा ,
गुनगुनी धूप का चादर फैलाएगा।
कुछ गुल खिले और हवा में बिखर गए !
उसकी ख़ुशबुओं को ना पकड़।
जो बिखर गये , वो बिखर गये।
रंजो मलाल में डूब नहीं ।
चलानी है कश्ती ज़िंदगी की।
ना ग़म कर, ना कम कर रौशनी अपनी।
फ़िज़ा में फैलने दे ख़ुशबू अपनी।
कुछ गुल खिले और हवा में बिखर गए !
उनक़ी ख़ुशबुओं को ना पकड़ ,
वे फ़िज़ा में घुल गए।
अत्भूत,,, वाणी,,मुल्यवान लेखनी 👌👌
LikeLiked by 1 person
बहुत धन्यवाद नागेश्वर जी।
LikeLiked by 1 person
Beautifully penned 👏👏
LikeLiked by 2 people
Thank you! Have you seen the video?
LikeLiked by 1 person
Truly speaking , I haven’t
I just read and loved your reading
LikeLiked by 2 people
Ok, thanks Raksha. 😊
LikeLiked by 1 person
My pleasure mam
I have seen the video now 😃
LikeLiked by 2 people
Its awesome . Your voice ?
LikeLiked by 2 people
Thanks, yes.
LikeLiked by 1 person
👍😊 thanks dear!
LikeLiked by 1 person
अद्भुत कविता
फूलों की महक में क्षणभंगुर
अपनी सारी इंद्रियों के साथ
अनुभव करना
LikeLiked by 1 person
Thanks 😊
LikeLiked by 1 person