ज़िंदगी के जंग में
कुछ लोग टूटते नहीं।
क्योंकि, वे कई बार
टूट टूट कर बने होते हैं।
वे अपने खंडित अस्तित्व में
सुकून खोज़ लेते हैं।
अपनी आँखों की चमक
और मुस्कान में ख़ुशियाँ
ढूँढ लेतें हैं।
ज़िंदगी की थकान में
अपनी रौशनी बनाए रखना
सीख लेते हैं।
चोट के निशानों में
निखारना सीख लेते है।
खूबसूरती से कहा, मेरे नए दोस्त! सच। एक बार जब आप कड़ी मेहनत के माध्यम से विकसित हो जाते हैं, तो अन्य कार्य आसान हो जाएंगे।
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया मित्र!
LikeLike
waah!bahut pyaari baat !!
LikeLiked by 1 person
Shukriya Seema!!!
LikeLike