मुस्कुरा लो ज़रा !

Smile and laughter releases happy hormone Endorphins.
When we smile, brain releases tiny molecules called neuropeptides to help fight off stress. Then other neurotransmitters like dopamine, serotonin and endorphins come into play too. The endorphins act as a mild pain reliever, whereas the serotonin is an antidepressant.

Rate this:

हँसो ना हँसो ! मुस्कुराओ या ना मुस्कुराओ!

ज़िंदगी यूँ हीं अपनी राहों पर चलती रहती है!

ऊपर-नीचे राहों पर गुजरती रहती है।

फिर क्यों ना थोड़ा मुस्कुरा कर जिया जाए।

चेहरे की मायूसी से कुछ नहीं मिलता।

पर मुस्कुराहटें बहुत कुछ दे जाती हैं।

इसलिए हँसो और मुस्कुराओ,

सिर्फ़ चेहरे से नहीं, सिर्फ़ आँखो से नहीं।

अपने पूरे वजूद से मुस्कुराओ।

मालूम नहीं इस छोटी सी ज़िंदगी के किस पल में

ज़िंदगी की शाम हो जाए।

इसलिए जीवन में मुस्कुराहटें बाँटते चलो ।

 

मुस्कुराहट अौर हंसी से हैप्पी हार्मोन एंडोर्फिन स्त्राव होता है – जब हम मुस्कुराते हैं, तब हमारा  मस्तिष्क तनाव को दूर करने में मदद करता है। इस के लिए वह  न्यूरोप्रेप्टाइड्स नामक छोटे अणु छोड़ता है। जिस से हैप्पी हार्मोन डोपामाइन, सेरोटोनिन और एंडोर्फिन जैसे  न्यूरोट्रांसमीटरों का स्त्राव होने लगता हैं। एंडोर्फिन एक हल्के दर्द निवारक के रूप में  भी काम  करता है अौर सेरोटोनिन एक एंटीडिप्रेसेंट भी है। 

14 thoughts on “मुस्कुरा लो ज़रा !

  1. हंसी
    एक प्रेरणा के रूप में
    एक आत्मा

    वह हंसी
    अनायास
    एक है
    हवा

    सांस
    हमारा होना
    हमारी त्वचा
    चेहरे पर चिकनाई

    तथा
    पास वाले
    हमारे आसपास
    वो अच्छा
    निर्धारित करने
    काम करता है

    Liked by 5 people

  2. जीवन एक सर्धष है,
    पग -पग चुनौतीयो से भरा है,
    सामना हँसकर करो या रो कर,
    करना तो पडेगा,
    जीना तो पडेगा,
    तो क्यो ना,
    मुस्कुराकर व हँसकर कर ले ,
    पल -पल जीवन जी ले,
    पल भर में नजारे बदल जाते हैं ,
    आज नहीं, कल नहीं, अभी जो है,
    उसी में हसँ ले जी भर मुस्कुरा ले।
    रेखा दीदी बहुत खूबसूरत व प्रेरणादायी लेखन 👌🏼👌🏼😊

    Liked by 2 people

  3. मालूम नहीं इस छोटी सी ज़िंदगी के किस पल में
    ज़िंदगी की शाम हो जाए।
    इसलिए जीवन में मुस्कुराहटें बाँटते चलो ।

    bilkul sahi kaha……..khubsurat rachna…..

    jivan kshanbhangur naa jaane kab chhod jaaye……ye haad maans kaa bnaa sharir.

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s