आपका दिया, आपको समर्पित!

इतनी भी क्या है शिकायतें?

जहाँ जहाँ आप जातें है।

बातें बनाते और सुनाते हैं।

सब हम तक लौट कर आते हैं।

क्यों सब भूल जातें हैं – दुनिया गोल है।

किसी ने क्या ख़ूब कहा है –

पाने को कुछ नहीं, ले कर जाने को कुछ नहीं ।

फिर  इतनी भी क्या है शिकायतें?

हम किसी का कुछ रखते नहीं।

आपका दिया आपको समर्पित –

त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये ।

       

25 thoughts on “आपका दिया, आपको समर्पित!

  1. बहुत सुँदर ! क्या आप बता सकती हैं की हूं सही है या हूँ ? आजकल अखबारों में भी लूं ,वहां ,जांच शब्द का प्रयोग हो रहा है

    Liked by 5 people

    1. धन्यवाद आपका।
      आपने जो शब्द लिखें हैं , उन में सही है चंद्र बिंदु लगाना – “हूँ”
      पर प्रिंटिंग की सुविधा के लिए बिंदु लगाने लगे- “ हूं”
      अब तो दोनों हीं सही माना जाता है।

      Liked by 2 people

      1. Nidheesh aapka amuman bilkul sahi hai. Chandra bindu “हूँ “ sahi prayog hai. Lekin aajkal suvidha ke khyaal se har bhasha me bahut se badlav aa rahe hai. Sirf bindu हूं ka upayog new normal hai Hindi bhasha me. Apne vichar batane ke liye aabhaar. 🙂

        Liked by 1 person

    1. See Ashish, everyone understands this but they don’t accept.
      मेरी एक समस्या है। मैं बहस से दूर भागती हूँ। लेकिन चुप रहने का मतलब यह नहीं कि शब्दों का इस्तेमाल किसी और तरीक़े से नहीं कर सकती हूँ। 😊

      शायद आप जानते हो कि पूजा के दौरान यह संस्कृत वाक्य ईश्वर को आभार , कृपा या अनुग्रह व्यक्त करने के लिए बोला जाता है – त्वदीयं वस्तु गोविन्द: तुभ्यमेव समर्पये ।
      इस से हीं मैंने गोविंद/ ईश्वर शब्द हटा कर लिखा है। शायद कोई accept करना सीख जाए। 😊
      आपके विचारों के लिए आभार ।

      Liked by 2 people

      1. Yes, people are reluctant to accept this as most people are unable to digest the truth…

        Apki rachnayen padh kar acha lagta qki isme kuch na kuch seekh rehti hai… My pleasure always… 🙂

        Liked by 1 person

  2. बहुत सही बात कही है आपने रेखा जी । अब इस बात से संदर्भित है चाहे नहीं, एक शेर याद आ रहा है मुझे :
    तुमने जो दिए ग़म, कोई ग़म नहीं
    हमने किए सितम कुछ कम नहीं
    अब किसी से क्या शिकवा, क्या गिला
    ये तो है मोहब्बत का एक सिलसिला

    Liked by 1 person

    1. बिलकुल सही शेर लिखा आपने। जितेंद्र जी जैसे जैसे ज़िंदगी आगे बढ़ती है, वैसे वैसे एक एहसास गहरी होती जाती है कि शिकवे शिकायतों के लिए यह ज़िंदगी बहुत छोटी है।

      Liked by 1 person

  3. आप बहुत अच्छा लिखते हो। मैं 13 साल की हूँ और मुझे आपकी बातें बहुत अछी लगती हैं। and I can relate to this because of the posts of positive thinking and all, my mom always says so.

    Liked by 1 person

Leave a comment