दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार कोई हमें सताए क्यूँ?
विश्व हृदय दिवस प्रत्येक वर्ष ‘29 सितम्बर‘ को मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस : हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है हृदय। … हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Every year, World Heart Day is celebrated on 29th September, to raise awareness around cardiovascular diseases (CVD) and how they can be prevented. World Heart Day is a reminder for people across the world to stop and assess lifestyle choices for them and their family, while acknowledging the need to take strict steps to ensure the safety of their health against this morbid disease.