गुमान

गुमान में डूबे आसमान में

आफ़ताब के साथ

सितारों को दमकते देखा है .

लेकिन

फलक से टूट सितारों को

गर्दिशों में मिलते भी देखा है.

17 thoughts on “गुमान

  1. Bahut khub….
    मतकर गुमान,इतना तुम भी धनवान नही,
    सब रह जायेगा यहीं,
    तुम इतना बलवान नही।

    Liked by 5 people

    1. शुक्रिया!!
      बहुत ख़ूब , सही लिखा आपने ! पर अफ़सोस की बात है कि लोगों का गुमान …अहंकार जाता नहीं.

      Like

  2. बिल्कुल सच है यह रेखा जी । बड़ा पुराना शेर है :

    जिनके महलों में हज़ारो रंग के फानूस थे
    झाड़ उनकी कब्र पर, बाकी निशां कुछ भी नही

    Liked by 1 person

    1. जी जितेंद्र जी. यह शेर दो पंक्तियों में सब व्यक्त कर रहा है. लोग इस छोटी सी बात नहीं समझते.

      Liked by 1 person

Leave a comment