पड़ाव

जब भी कहीं डेरा डालना चाहा.

रुकना चाहा.

ज़िंदगी आ कर कानों में धीरे से कह गई-

यह भी बस एक पड़ाव है…

ठहराव है जीवन यात्रा का.

अभी आगे बढ़ना है,

चलते जाना है. बस चलते जाना है.

 

image courtesy – Aneesh

18 thoughts on “पड़ाव

    1. शुक्रिया buddy,
      मुझे लगा था, शायद हीं मेरी इस बात से कोई सहमत होगा। मुझे जिंदगी ऐसी हीं लगती है।

      Liked by 2 people

      1. मै श्री राम में मानता ….उनका जीवन देखे तो पड़ाव ही पड़ाव थे …🌸❤

        भीड़ अक्सर स्थिरता पसंद करती ज़िन्दगी में swag के लिए ….मिशन सपने और पड़ाव update करना मांगता है dost😃🌸❤

        Liked by 2 people

      2. हाँ, पूरी तरह सहमत हूँ.
        वैसे तुम अपने उम्र के हिसाब से बहुत सुलझी बातें करते हो. यह बहुत अच्छी बात है डॉक्टर 😊keep smiling!!

        Liked by 2 people

      3. हम आज 22 के हो गए😭😭 हमको अच्छा नही लगता ….बच्चा बने रहना ही रास आता🌸

        Liked by 2 people

      4. बस 22 ? अभी तो बच्चे हीं हो. दिल से जो महसूस करो वही सच है. गाना सुना है ना – दिल तो बच्चा है….
        Enjoy life!!!

        Liked by 1 person

  1. ये जीवन भी एक पड़ाव है। चलते जाना इस जीवन से दूर अगले जीवन की ओर। रास्ते ज्ञात नही।
    अज्ञानता से ज्ञान की ओर,
    आत्मा से परमात्मा की ओर,
    न जाने कितने पड़ाव पार कर गए,
    बामुश्किल जो मिली उसे मंजिल समझ बैठे,
    ज्ञानी समझते थे खुद को
    अज्ञानी बन बैठे,
    ये जानते हुए भी की कुछ भी स्थाई नही।
    फिर मंजिल स्थाई कैसे,
    और जो स्थाई नही
    वो पड़ाव ही तो है।

    Liked by 2 people

    1. कितनी अच्छी बात आपने लय में कही है. मुझे यह जवाब अच्छा लगा और यह बात भी कि आप मेरी बातों से सहमत हैं. शायद हम सब या बहुत से लोग जीवन में ठहराव खोजते रहते हैं. पर जीवन तो चलते जाने का नाम है. रुक गया तो जीवन कैसे रहा?
      आपका आभार!

      Liked by 1 person

  2. बिल्कुल सही रेखा जी । फ़िल्म ‘परदेसी बाबू’ का गीत याद दिला दिया आपकी बात ने :

    कुछ खोना है, कुछ पाना है
    जीवन का खेल पुराना है
    जब तक ये सांस चलेगी,
    यारा ये तो चलते जाना है

    Liked by 2 people

    1. आपने तो गीत के कुछ शब्दों में जीवन का सार बता दिया.
      मैं तो ज़िंदगी के बारे में यही शाश्वत सत्य देखा है.
      बहुत आभार जितेंद्र जी.

      Liked by 2 people

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s